Asia Cup 2023: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले के बाद एशिया कप 2023 लगातार ट्रेंड कर रहा है। टीम इंडिया के प्रशंसकों का कहना है कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान में एशिया कप कराना सही नहीं है।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का बड़ा बयान सामने आया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रोजर बिन्नी ने चेन्नई में एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि क्या भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘यह बीसीसीआई के हाथों में नहीं है। इसका फैसला सरकार की तरफ से लिया जाएगा, वो ही इसकी मंजूरी देंगे।’जानें कौन हैं भारत को पहला सिल्वर दिलाने वाले संकेत महादेव सरगर
That is not in BCCI's hands. That has to be done from the Government's side. They give the clearances: BCCI chief Roger Binny, in Chennai (Tamil Nadu) when asked if Indian Team will go to Pakistan for the 2023 Asia Cup pic.twitter.com/jlEobbYUEf
— ANI (@ANI) November 4, 2022