IND vs PAK: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को रौंद डाला। रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम ने 19.1 ओवर में शानदार जीत दर्ज की। इस तरह फाइनल जीतकर इंडिया एक बार फिर चैंपियन बन गई है।
अंबाती रायडू ने खेली तूफानी पारी
इंडिया चैंपियंस की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर अंबाती रायडू ने तूफानी पारी खेली। रायडू ने शानदार फिफ्टी ठोकी। उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के ठोक 166.67 के स्ट्राइक रेट से 50 रन जड़े।
यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। छठे नंबर पर उतरे यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के कूट 187.50 के स्ट्राइक रेट से 30 रन ठोक डाले, लेकिन 19वें ओवर में उनका विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई। इसके बाद यूसुफ के भाई इरफान पठान ने आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 5 रन बनाकर इंडिया चैंपियंस को जीत दिलाई। कप्तान युवराज सिंह ने भी दूसरे छोर से मोर्चा संभाले रखा। वह 22 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
Kulhad Pizza Recipe: कुल्हड़ पिज्जा की सीक्रेट रेसिपी, फटाफट जाने तरीका