World Cup 2023: विश्व कप-2023 में भारत व पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। द इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपने ज़्यादातर मैच बेंगलुरु और चेन्नई में खेल सकता है जबकि कोलकाता उसके लिए तीसरा विकल्प होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच यहां खेला जाएगा महामुकाबला
रिपोर्ट के अनुसार, अगर सब कुछ शेड्यूल के मुताबिक रहा तो वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है। वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबलों के लिए 12 वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिनमें दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम के साथ मुंबई, इंदौर, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट और धर्मशाला शामिल हैं। प्रैक्टिस मैचों का भी आयोजन इन्हीं जगहों पर किया जाएगा। हालांकि, इनमें से केवल सात वेन्यू ही भारत के लीग मैचों की मेजबानी करेंगे।