HomeWorldAbdul Rehman Makki: पाकिस्तानी मौलाना अब्दुल रहमान मक्की इंटरनेशनल आतंकी घोषित Abdul Rehman Makki: पाकिस्तानी मौलाना अब्दुल रहमान मक्की इंटरनेशनल आतंकी घोषित
Abdul Rehman Makki: भारत के खिलाफ कई हमलों और साजिशों में शामिल रहे पाकिस्तान के एक मौलाना अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने ग्लोबल आतंकवादी की सूची में डाल दिया है। मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की कोशिश पिछले साल से ही चल रही थी लेकिन चीन ने यूएन में मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को वीटो कर दिया था।
एजेंसी की खबरों के मुताबिक यूएन ने एक बयान में कहा है कि 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल (दाइश), अल-कायदा और संबद्ध व्यक्तियों से संबंधित प्रस्तावों 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) के अनुसार दाइश और अल-कायदा प्रतिबंध सूची में मक्की को शामिल करने की मंजूरी दी गई है। इसके तहत मक्की की संपत्ति फ्रीज की जाएगी, यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा और हथियार भी प्रतिबंधित रहेंगे। पाकिस्तान को यूएन द्वारा मक्की पर लगाई गई पाबंदियों को लागू करना होगा।
यह भी पढ़ें…
57