Helicopter Crash: यूक्रेन में बड़ा हादसा स्कूल से टकराया हेलीकॉप्टर, 18 लोगों की मौत

0
120
Helicopter Crash: यूक्रेन में बड़ा हादसा स्कूल से टकराया हेलीकॉप्टर, 18 लोगों की मौत

Helicopter Crash: यूक्रेन की राजधानी कीव के पास स्थित एक शहर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 40 लोग घायल हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों में गृह मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी हैं, जिनमें गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री, डेनिस मोनास्टिर्स्की, हेलीकॉप्टर में आठ अन्य लोगों के साथ थे। टेलीग्राम पर एक बयान में, यूक्रेन की संसद ने कहा कि कैबिनेट सदस्य मोनास्टिर्स्की, उनके उप मंत्री येवेन येनिन और राज्य सचिव यूरी लुबकोविच मृतकों में शामिल थे। यह हेलीकॉप्टर यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा का बताया जा रहा है।

इगोर क्लेमेंको ने कहा, “फिलहाल कुल 18 लोगों के मारे जाने की जानकारी है।” हेलीकॉप्टर इमारत से कैसे टकराई इसकी जांच की जा रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कीव के क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि ब्रोवेरी में हुई त्रासदी में 40 लोग घायल हुए और 18 लोग मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेनी शहर ब्रोवेरी में एक हेलीकॉप्टर एक इमारत से टकरा गई।ब्रोवेरी शहर कीव से लगभग 12 मील उत्तर पूर्व में स्थित है। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और हताहतों की जांच की जा रही है।

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा एक नर्सरी के पास हुआ है जहां कई बच्चों के भी फंसे होने की आशंका है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद जलती हुई इमारत दिखाई दे रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज सुबह क्षेत्र में एक विमान के गिरने की पुष्टि की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरीलो टिमोशेंको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा है कि वे हताहतों और परिस्थितियों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here