Abu Dhabi: लोगों का भाग्य कब बदल जाए, इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं रहता है। कुछ लोग दिनभर मेहनत करने के बाद भी वहीं रह जाते हैं तो कुछ की किस्मत पलभर में बदल जाती है, और वे लाखों-करोड़ों रुपये के मालिक बन जाते हैं। इसी तरह एक भारतीय कपल की किस्मत चमकी और उन्होंने दुबई में 34 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली।
34 करोड़ की लॉटरी
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अल ऐन में भारतीय प्रवासी आर्किटेक्चर ड्राफ्ट्समैन राजीव अरीकट अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहते हैं। अबू धाबी में शनिवार को बिग टिकट का ड्रॉ निकाला गया। इसके बाद बिग टिकट के अधिकारियों ने राजीव अरीकट को फोन किया और कहा कि आपने बिग टिकट ड्रॉ में 34 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। पहले तो राजीव को विश्वास नहीं हो रहा था। उसे लगा कि कोई मजाक कर रहा है।
मलयाली युवा राजीव ने कहा कि बिग टिकट के आधिकारिक कॉल आने के बाद भी मुझे पहले संदेह हुआ। उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे 34 करोड़ रुपये की जीत पर विश्वास नहीं हो रहा है। हालांकि, उन्होंने बाद में जांच की तो पता चला कि ये बात सही है और उनका 34 करोड़ रुपये का ड्रॉ निकला है।
दोस्तों ने मिलकर लगाया था पैसा
राजीव और उनके 19 दोस्तों एवं सहकर्मियों ने बिग टिकट ड्रॉ में एक साथ मिलकर पैसा लगाया था। इसके लिए सबने मिलकर पैसा जमा किया था और फिर लॉटरी खरीदी थी। उन्होंने तीन साल पहले लॉटरी खरीदी थी। जैकपॉट निकलने के बाद कपल और उनके साथी काफी खुश हैं। आपको बता दें कि इस ड्रॉ में पहले भी कई भारतीय विजेता बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें…