Turkey Earthquake: तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा यूएसजीएस से हवाले से दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
An earthquake of magnitude 7.8 occurred 23 km East of Nurdagi, Turkey: USGS Earthquakes
— ANI (@ANI) February 6, 2023
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार मध्य तुर्की में 10 किमी की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) ने बताया कि भूकंप एक मिनट तक महसूस किया गया। हालांकि, किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।
कई इमारतें हुईं धराशायी
Turkey Earthquake: तुर्की में 7.8 रिक्टर स्केल का भूकंप, कई इमारतें हुईं धराशायी#Turkey pic.twitter.com/VZSR802anx
— Nation 9 Network – नेशन 9 नेटवर्क (@Nation9Network) February 6, 2023