HomeWorldTurkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में दिखा तबाही का मंजर, अब... Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में दिखा तबाही का मंजर, अब तक 350 से ज्यादा की मौत
Turkey Syria Earthquake: दक्षिण-पूर्व तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद अब तक 350 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों देशों में हुई तबाही के वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं।
वीडियो और तस्वीरों में इमारतें गिरी दिख रही हैं। लोगों को रोते बिलखते देखा और सुना जा सकता है। कहा जा रहा है कि दोनों देशों में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। बता दें कि भूकंप (Turkey Syria Earthquake) का केंद्र तुर्की गाजियांटेप था। ये जगह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है। भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी।
यह भी पढ़ें…
0