Homeन्यूज़Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, रेंग 800KM

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, रेंग 800KM

Xiaomi SU7 Electric Car: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को पेश कर दिया है। इस कार को कंपनी दो वेरिएंट SU7 और SU7 Max में अपनी घरेलू मार्केट चीन में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। आइए आगे आपको इस ईवी की बाकि खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं।

Xiaomi SU7 Electric Car Features

इस कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग यानी कि सेल्फ पार्किंग जैसा फीचर्स को प्लेस किया गया है। वहीं, यह कार हाई रेजोल्यूशन कैमरा, लाइडर, अल्ट्रासोनिक और रडार के साथ आती है। कंपनी ने SU7 और SU7 Max को तीन कलर वेरिएंट- Aqua Blue, Mineral Gray और Verdant Green कलर ऑप्शन में उतारा है।

Xiaomi SU7 Electric Car Design

Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जिसके साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4997 एमएम और चौड़ाई 1963 एमएम है। वहीं, इसकी ऊंचाई 1455 एमएम है। इतना ही नहीं ईवी का व्हीलबेस 3000 एमएम है। कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इसे पेश किया है।

Xiaomi SU7 Electric Car Renj

इस कार के बेस वेरिएंट में 73.6 kwh का बैटरी दी गई है है और टॉप लाइन वेरिएंटमें 101 kwh का बैटरी है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इसमें CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, कंपनी कार का टॉप वेरिएंट 800 km की रेंज देने का वादा कर रही है।

टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज का दावा करता है।

Xiaomi SU7 Electric Car Price

Xiaomi ने अभी तक SU7 लाइनअप के लिए कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि लेई ने पहले ही संकेत दिया है कि यह कार महंगी होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News