Yahya Sinwar: इज़रायल और हमास युध्द में इसराइल सेना को बड़ी सफलता मिली हैं। हमास चीफ इस्माइल हानिये को ईरान में घुसकर मारने के बाद इज़रायल ने उसके उत्तराधिकारी याह्या सिनवार की भी हत्या कर दी है। यह्या सिनवार हमास के सबसे कुख्यात आतंकवादी में से एक था।
22 सालों तक जेल में रहा था Yahya Sinwar
याह्या सिनवार 1988 से 2011 के बीच लगभग 22 सालों तक इजरायल की जेलों में रहा। कहा जाता है, 2011 में जब कैदियों की अदला-बदली का समझौता हुआ, तो इजरायल के एक सैनिक गिलाड शलिट के बदले में इज़रायल ने 1027 फिलीस्तीनी इजराइली अरब कैदियों को रिहा किया। इनमें याह्या सिनवार भी शामिल थे।
Yahya Sinwar की क्रूरता के कुख्यात किस्से
याह्या सिनवार की क्रूरता के कई कुख्यात किस्से हैं। एक बार इज़रायल के लिए जासूसी करने के शक में उसने एक शख्स को जिंदा दफन करवा दिया था। भयावह बात ये है कि इसके लिए उसने कुदाल का इस्तेमाल नहीं किया था, बल्कि चम्मच से क्रब खोदने का आदेश आरोपी के भाई को ही दिया था। साल 2015 में उसने हमास एक कमांडर को बुरी मौत दी थी। उस पर समलैंगिकता और रुपयों की हेरा-फेरी का आरोप था। उसके बारे में कहा जाता है कि वो हर बार मौत को भी मात दे देता है। उसके मरने की कई बार अफवाह उड़ी, लेकिन वो जिंदा है।
जश्न मना रहा इजरायल
कुख्यात सिनवार को इज़रायल सेना ने मौत के घाट उतार दिया,इसराइल में हुये क्रूरता के बाद इज़रायल ने हमास में अन्दर घुस के मार रहा है। एक-एक कर के हमास के गुर्गो को ढेर किये जा रहा है। यह्या सिनवार के मौत के बाद इज़रायल मे जश्न का माहौल है।
यह भी पढ़ें…
Yahya Sinwar की मौत पर जो बाइडन और कमला हैरिस ने दिन प्रतिक्रिया