Yamaha Fazer 25: यामाहा की बाइक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता हैं। वैसे तो ये कंपनी हर सेंगमेंट में धांसू बाइक्स प्रोड्यूस करती है, लेकिन Yamaha की स्पोर्ट्स बाइक्स की बात ही कुछ और होती है। ऐसी ही एक बाइक है Yamaha Fazer 25, जो लुक और फीचर्स के मामले में KTM को भी मात देती है।
इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक धांसू और एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं Yamaha Fazer 25 के धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में –
यह भी पढ़ें… OMG! 29km माइलेज वाली New Tata Sumo SUV ग्रैंड एंट्री
Yamaha Fazer 25 Features
Yamaha Fazer 25 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक और काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्रंट तथा रियर में डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। वहीं इसके साथ ही आपको इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिमीटर तथा ऑडोमीटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Yamaha Fazer 25 Engine
इंजन की बात करें तो Yamaha Fazer 25 में 249 सीसी का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20.9 PS की पावर और 20 NM का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह भी पढ़ें… Gogora Pluse Scooter में मिलेगी 200 से ज्यादा स्पीड और लबालब फीचर्स
Yamaha Fazer 25 Mileage
Yamaha Fazer 25 में आपको 32.9 Kmpl का माइलेज भिड़ भाड़ एरिया में मिल जाता है। वहीं इसके साथ ही हाइवे पर ये बाइक 41.3 Kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Yamaha Fazer 25 Price
Yamaha Fazer 25 के कीमत की बात करे तो कंपनी द्वारा 1.28 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.44 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें…