Homeन्यूज़Asia Cup 2022: रोहित ने Babar Azam को दी शादी की... Asia Cup 2022: रोहित ने Babar Azam को दी शादी की सलाह, जानिए पाक कप्तान का जवाब
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट का अपना पहला ही मैच खेलने वाली हैं, जहां उनकी नजरें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने पर रहने वाली हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक हाईवोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना माहौल बना हुआ है ।
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर आपस में मिल जुलते हैं और बात करते हुए दिख रहे हैं। ऐसी ही एक खास मुलाकात पाकिस्तान के कप्तान बार आजम और टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा के बीच हुई। रोहित शर्मा ने यहां बाबर आजम को शादी की सलाह दी ,जिस पर पाक कप्तान बाबर आजम अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात और बातचीत का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली और बाबर आजम की मुलाकात भी हुई थी। वहीं भारत के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की है। भारत और पाकिस्तान ऐसी टीमें हैं जब ये मैदान पर होती हैं तो उस मुकाबले पर दुनिया भर की नजरें रहती हैं।
आखिरी बार पिछले साल टी 20 विश्वकप मेें दुबई में ही दोनों टीमें भिड़ीं थी। भारत के लिए वह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के सामने भारत ने 10 विकेट से शर्मनाक हार झेली थी। उस मुकाबले में मिली हार भारतीय फैंस को आज भी चुभती है।
यह भी पढ़ें….
190