Homeशिक्षाJEE Advanced Toppers: देखे JEE Advanced के टॉप 10 टॉपर्स JEE Advanced Toppers: देखे JEE Advanced के टॉप 10 टॉपर्स
JEE Advanced Toppers: बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। संस्थान द्वारा IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, जो लड़कियों में टॉपर हैं। बता दें, आर के शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए है।
वहीं आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है और इसके बाद CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने हासिल किया है। बता दें, इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया।
JEE Advanced के टॉप 10 टॉपर्स
आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंक पर हैं। उन्होंने 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त किए। वहीं लड़कियों में तनिष्का काबरा ने टॉप किया है। तनिष्का IIT दिल्ली जोन से हैं। यहां देखिए टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट
1. आर के शिशिरो
2. पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3. थॉमस बीजू चिरामवेली
4. वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5. मयंक मोटवानी
6. पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7. प्रतीक साहू
8. धीरज कुरुकुंड
9. महित गढ़ीवाला
10. वेचा ज्ञान महेश
कैसे चेक करें रिजल्ट?
JEE Advance की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
आप डायरेक्ट यहां क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।
इस पेज पर Login डिटेल्स भरें और Sumbit करें।
आपकी स्क्रीन पर आपकी रिजल्ट दिख जाएगा।
यहां रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें….
230