Homeन्यूज़Baba Ramdev की 5 कंपनियां IPO लाने की तैयारी में, मिलेंगे रोजगार...

Baba Ramdev की 5 कंपनियां IPO लाने की तैयारी में, मिलेंगे रोजगार के मौके

Baba Ramdev: योगगुरु स्वामी रामदेव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पतंजलि ‘आयुर्वेद’ कारोबार के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाएगी। उन्होंने कहा, पतंजलि ग्रुप का लक्ष्य 5 साल में Patanjali Group के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हासिल करना है, जबकि राष्ट्र निर्माण के लिए 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की योजना पर काम चल रहा है। स्वामी रामदेव ने यह भी कहा कि ग्रुप की योजना चार और आईपीओ लाने की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को बाबा रामदेव इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंतजलि ग्रुप की पांच कम्पनियों के आईपीओ के बारे में सूचना दी जाएगी। रामदेव इस आईपीओ को अगले 5 वर्ष में लॉन्च करने की योजना बना रहें हैं। इसका आईपीओ को लाकर रामदेव अपनी कॉर्पोरेट परफॉर्मेंस को और बेहतर करना चाहते हैं।

पतंजलि के राजस्व में बढ़ोतरी

बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में पतंजलि का राजस्व जो 9,810.74 करोड़ रु था वो अब बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 10,664.46 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि यदि हम कंपनी के शुद्ध लाभ की बात करें तो ये पिछले वित्तीय वर्ष 745.03 करोड़ था और इस वित्तीय वर्ष यानी वित्त वर्ष 2022 में थोड़ा कम 740.38 करोड़ रुपये रहा।

पांच नए आईपीओ अगले पांच वर्ष में

4 और कंपनियों का आएगा आईपीओ

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि Patanjali Group ने Patanjali Ayurved, Patanjali Medicine, Patanjali Wellness and Patanjali Lifestyle को लिस्ट करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही पतंजलि ग्रुप की इन 5 कंपनियों के 5 लाख करोड़ मार्केट कैप हासिल करने के लिए पतंजलि की कार्य योजना का शुभारंभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News