Homeन्यूज़TVS Jupiter: त्यौहार में स्कूटर लेने का सुनहरा अवसर TVS लेकर आया... TVS Jupiter: त्यौहार में स्कूटर लेने का सुनहरा अवसर TVS लेकर आया धांसू स्कूटर
TVS Jupiter: TVS कंपनी भारतीय बाजार में आज से नहीं नहीं लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दें TVS मोटर कंपनी भारत में अपने पारिवारिक स्कूटर, जुपिटर के 50 लाख के ब्रिकी की संख्या पार कर गई है। जुपिटर को लोग काफी पसंद करते है इसका ही कारण है कि कंपनी ने इतनी बाड़े मील का पत्थर हासिल किया है। इसी शैली में कंपनी ने ज्यूपिटर का नया क्लासिक विशेष वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
वही जुपिटर क्लासिक स्टाइल और फीचर्स के मामले में दूसरी वेरिएंट्स से काफी अलग है। इसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। आपको इसमें विजुअल ऐड-ऑन में ब्लैक मिरर और फ्रंट फेंडर गार्निश, टिंटेड वाइजर और 3डी ब्लैक प्रीमियम लोगो मिलेगा। स्टाइलिंग के मामले में हैंडलबार एंड वेट, डायमंड-कट अलॉय व्हील, और डार्क ब्राउन इनर पैनल भी है। इन सब के आलावा इसमें एप्रन और साइड पैनल पर दिखाई देने वाले ग्राफिक्स इस ट्रिम के लिए काफी नई है।
TVS Jupiter Classic edition फीचर्स
फीचर्स के तौर पर टीवीएस ने नए जुपिटर क्लासिक को फ्रंट डिस्क ब्रेक, इंजन किल स्विच, ऑल-इन-वन लॉक, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक पिलर बैकरेस्ट से लैस किया है। स्कूटर को पावर देने इसमें 109.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 7.37bhp और 8.4Nm की पावर जनरेट करता है। यह टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक के साथ दोनों सिरों पर 12-इंच के पहियों पर चलता है। इस स्कूटर में फ्यूल टैंक की क्षमता 6 लीटर है।
TVS Jupiter Classic edition कीमत
नया टीवीएस जुपिटर क्लासिक 85,866 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे मिलता है। जो इसे ZX स्मार्ट सिलेक्ट ट्रिम की तुलना में लगभग 2,200 रुपये अधिक महंगा बनाता है।
sorsh link
यह भी पढ़ें…
130