यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 1 अक्टूबर से करें आवेदन
UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी – UPPRPB) ने कांस्टेबल के 534 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कांस्टेबल की यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से होगी। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 1 अक्टूबर से शुरू होगी।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल के पद पर 335 पुरुष और 199 महिला समेत कुल 534 कुशल खिलाड़ियों की भर्ती की जानी है। कुछ दिनों पहले इस भर्ती के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस भर्ती में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने करीब 5000 आवेदन आने का अनुमान लगाया है। यानी एक पद के लिए करीब 9 उम्मीदवार होंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 01 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर
रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 534
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
वेतन
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर ग्रेड पे 2000 के तहत वेतनमान 5200 – 20200 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें…
134