Homeशिक्षाBank of Baroda Recruitment: आईटी प्रोफेशनल्स के लिए कई पदों पर निकली... Bank of Baroda Recruitment: आईटी प्रोफेशनल्स के लिए कई पदों पर निकली भर्ती
Bank of Baroda Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर निश्चित अवधि की नियुक्ति पर आईटी विभाग के लिए आईटी प्रोफेशनल्स के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर, 2022 है।
ये हैं पद
सीनियर क्वालिटी Assurance लीड
क्वालिटी Assurance इंजीनियर
जूनियर क्वालिटी Assurance इंजीनियर
सीनियर डेवलपर- फुल स्टेक जावा
डेवलपर- फुल स्टेक जावा
डेवलपर – फुल स्टेक. नेट एंड जावा
सीनियर डेवलपर- मोबाइल
एप्लीकेशन डेवलपर
डेवलपर – मोबाइल
एप्लीकेशन डेवलपर
सीनियर UI/UX डिजाइनर 1
UI/UX डिजाइनर 1
पदों के बारे में
10 विभिन्न पदों के लिए कुल 60 रिक्तियों को भरने के लिए BOB भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस ऑफ इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी में B.E/ B.Tech की डिग्री ली हो।
यह भी पढ़ें…
93