Homeन्यूज़Maruti Brezza CNG जल्द हो सकती है लॉन्च

Maruti Brezza CNG जल्द हो सकती है लॉन्च

Maruti Suzuki Brezza की सेल जून 2022 में शुरू हुई थी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले महीनों में इस SUV का CNG वर्जन ला सकती है। लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग Maruti brezza CNG की डिटेल्स हाल में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लीक हो गई थीं। लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट SUV के सभी वेरिएंट्स के साथ फैक्ट्री फिटेड CNG किट उपलब्ध कराई जाएगी।

Maruti Suzuki Brezza CNG वर्जन को कुल 7 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इनमें LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT/6AT और CNG ZXI 5MT/6T, कुल 7 CNG वेरिएंट शामिल होंगे। हालांकि CNG किट की वजह से इसका बूट स्पेस कम हो सकता है।

Maruti Brezza CNG का माइलेज

माइलेज के मामले में Brezza CNG एक बेहतरीन कार हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 25km/kg -30km/kg तक माइलेज दे सकती है। इसका रेगुलर पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 19.80kmpl और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.15kmpl का माइलेज देता है।

Maruti Brezza के फीचर्स

नई मारुति ब्रेजा में एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, Arkamys साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, वॉयस कमांड सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह सनरूफ, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी, रियर एसी वेंट, USB टाइप-सी और टाइप-A रियर चार्जिंग पोर्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है।

Maruti Brezza की कीमत

Maruti Brezza कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं। इसे मारुति की सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत भी खरीदा जा सकता है, जिसकी मंथली फीस 18,300 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में वीइकल रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और रोड साइड असिस्ट शामिल है।

यह भी पढ़ें… 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News