Award: एस.एस राजामौली (S.S.Rajamoli) सिनेमा जगत के बेहतरीन डॉयरेक्टर की लिस्ट में शुमार हैं। एस.एस.राजमौली को फिल्म आरआरआर (RRR) बनाई थी, जिसे विदेश में शानदार रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में एस.एस राजामौली को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर का पुरस्कार मिला है। इस खूशखबरी को एस.एस राजामौली ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
एस.एस राजामौली (S.S.Rajamoli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) अहम रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर के साथ मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लीड रोल में नजर आई थी और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी शानदार रोल अदा किया था।
అట్లంట మరి#RRR #SSRajamouli https://t.co/8RTh02rbnp
— 𝙿𝚁𝚂𝙽 (@prasannaprsn) December 6, 2022