Homeन्यूज़देश में Tecno Megabook S1 लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

देश में Tecno Megabook S1 लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Tecno Megabook S1: Tecno Phantom X2 Series के साथ कंपनी ने अपने लेटेस्ट Tecno Megabook S1 Laptop को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये कंपनी का दूसरा लैपटॉप है, इस साल के शुरुआत में कंपनी ने अपने Megabook T1 लैपटॉप को उतारा है। आइए आपको इस Tecno Laptop की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में जानते हैं।

टेक्नो मेगाबुक एस1 लैपटॉप में कंपनी की तरफ से 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 3.2K हाई रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। इसके अलावा 90 प्रतिशत स्क्रीन रेशियो के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। 180 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ डीसी डिमिंग स्मार्ट सेंसिंग और TUV SUD आई कंफर्म सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

Tecno Megabook S1 Laptop लॉन्च, फ्लैगशिप फीचर्स वाले इस लैपटॉप में बहुत कुछ है खास

Tecno Megabook S1 Features

इस लैपटॉप में कंपनी ने सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो पावर बटन में ही इंटीग्रेट किया गया है। इसके अलावा आपको बैकलिट कीबोर्ड के साथ बड़ा टचपैड मिलेगा। टू-इन-वन फिंगर इस लेटेस्ट टेक्नो लैपटॉप को मैग्नीशियम अलॉय बॉडी के साथ उतारा गया है और इसका वजन 1.35 किलोग्राम है।

Processor, RAM and Storage

इस टेक्नो लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी के के आई5 और आई7 प्रोसेसर दिए गए हैं जो 7nm प्रोसेस पर बेस्ड हैं। साथ में 16 जीबी LPDDR5 रैम और 1 टीबी PCle 4.0 SSD स्टोरेज है। लैपटॉप में आइस स्ट्रॉम कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो वीसी कूलिंग टेक्नोलॉजी और डुअल फैंस के साथ आता है।

टीएफ कार्ड रीडर, यूएसबी 3.1 ए पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी 4.0 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एचडीएमआई 2.0 पोर्ट के साथ वाई-फाई 6 जैसे फीचर्स मिलते हैं। मेगाबुक एस1 में 6 स्पीकर्स के साथ DTS:X अल्ट्रा सिनेमैटिक साउंड दी गई है। इस लेटेस्ट लैपटॉप में डुअल माइक के साथ एआई एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है। इस डिवाइस में स्मार्ट एआई कैमरा के साथ कुछ एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि वर्चुअल बैकग्राउंड, फेस ब्यूटी और एआई एंटी-पीप डिटेक्शन आदि।

Tecno Megabook S1 Battery

लैपटॉप में 70Whr की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि लैपटॉप 12 घंटे तक का बैकअप देता है। इसके अलावा 65W GaN फास्ट चार्जर मिलता है।

Tecno Megabook S1 Price

Tecno Megabook S1 की कीमत 512GB वेरिएंट के लिए लगभग $1,500 (लगभग 1,23,000 रुपये) और 1TB वेरिएंट के लिए $1,600 (लगभग 1,31,000 रुपये) रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स में यूजर्स को 16GB रैम मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस लैपटॉप के सेल की जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News