Homeन्यूज़Ashneer Grover और उनकी पत्नी पर BharatPe ने किया ‘चार सौ बीसी’... Ashneer Grover और उनकी पत्नी पर BharatPe ने किया ‘चार सौ बीसी’ का केस
Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को बृहस्पतिवार को समन जारी किए। ये समन भारतपे की उस याचिका पर जारी किए गए हैं जिनमें ग्रोवर और उनकी पत्नी को कंपनी के खिलाफ मानहानि करने वाले बयान देने से रोकने का आग्रह किया गया है।
भारतपे ने ग्रोवर और उनकी पत्नी पर कंपनी कोष में हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं और कथित धोखाधड़ी एवं हेराफेरी की क्षतिपूर्ति के तौर पर 88.67 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है।कंपनी ने ग्रोवर दंपती के खिलाफ न्यायालय से आपराधिक शिकायत करते हुए कहा है कि ग्रोवर, उनकी पत्नी तथा अन्य परिजनों ने फर्जी बिल बनाए, कंपनी को सेवा देने वाले काल्पनिक विक्रेता बनाए और नियुक्ति के लिए कंपनी से ज्यादा पैसा वसूला।
भारतपे ने अपनी याचिका में मांग की है कि कोष में कथित हेराफेरी की वसूली और इसके ब्याज समेत कंपनी की प्रतिष्ठा को पहुंचे नुकसान के एवज में ग्रोवर, जैन तथा तीन अन्य को ब्याज समेत 88.67 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने का निर्देश दिया जाए। कंपनी ने प्रतिवादियों को उनकी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश देने का भी आग्रह किया है।
अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन का पूरा मामला
अशनीर ग्रोवर भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्ट रहे हैं। जबकि उनकी पत्नी माधुरी जैन कंपनी में कंट्रोल हेड थीं। दोनों के खिलाफ कंपनी में पैसों की कथित हेरा-फेरी के आरोप लगे। कंपनी ने इसे लेकर इंटरनल जांच कराई और Alvarez और Marsal की जनवरी में आई प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर पहले माधुरी जैन और फिर अशनीर ग्रोवर को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
रिपोर्ट में वेंडर्स की पेमेंट को लेकर अनियमिता पाई गई थीं। उन दिनों अशनीर ग्रोवर टीवी के पॉपुलर शो Shark Tank India के जज के रूप में काफी लोकप्रिय हो रहे थे। ऐसे में उन्हें इस तरह से निकाला जाना काफी सुर्खियों में रहा था।
यह भी पढ़ें…
69