Kanpur Road Accident: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और लोडर की भिड़ंत में 3 लोगो की मौत
Kanpur Road Accident: कानपुर-हमीरपुर रोड में धरमपुर बंबा के पास शुक्रवार तड़के ट्रक और लोडर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें लोडर सवार 3 लोगों मौत हो गई। भिड़ंत के बाद तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक मकान के पिलर से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक पतारा हिरनी गांव निवासी नरेंद्र अपने भाई सुनील और सतीश के साथ मिलकर शटरिंग का काम करते थे। दोनों लोडर से कहीं जा रहे थे। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने दोनों मृत घोषित कर दिया।
घाटमपुर थाना प्रभारी रामबाबू ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें…
69