Homeन्यूज़IND vs BAN: भारत ने 227 रन से जीता तीसरा वनडे, सीरीज... IND vs BAN: भारत ने 227 रन से जीता तीसरा वनडे, सीरीज पर बांग्लादेश ने 2-1 से कब्जा किया
IND vs BAN: आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 410 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 43 रन की पारी शाकिब अल हसन ने खेली।
भारत की तरफ से शार्दूल ठाकुर और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, इसके अलावा उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन के रिकॉर्ड तोड़ 210 और विराट कोहली के 113 रन की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 409 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
किशन का दोहरा शतक
भारत की तरफ से इशान किशन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया, जबकि कोहली ने अपने करियर का 72वां शतक लगाया। किशन ने केवल 126 गेंद पर 23 चौके और 9 छक्कों की मदद से दोहरा शतक लगाया। वह 210 रन बनाकर आउट हुए।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
यह भी पढ़ें…
112