Homeन्यूज़India vs Bangladesh Test: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 4 साल बाद...

India vs Bangladesh Test: चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से 4 साल बाद लगाया शतक, शुभमन गिल ने भी लगाई सेंचुरी

India vs Bangladesh Test: चेतेश्वर पुजारा अपने जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं। पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर अपना दम ख़म दिखाया। उनके साथ युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया है। इसमें पुजारा और गिल की दमदार पारियां देखने को मिलीं। 513 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश टीम ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 41 रन बना दिए हैं।

पुजारा ने चार साल बाद लगाया शतक

चेतेश्वर पुजारा ने इस टेस्ट के साथ ही 4 साल से चला आ रहा अपने शतकों का सूखा खत्म किया है। पुजारा ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए थे। मगर दूसरी पारी में उन्होंने 102 रनों की पारी खेली। पुजारा ने अपनी इस पारी में 130 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए।

युवा ओपनर शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलकर सीनियर खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। गिल ने इस मैच की पहली पारी में 20 रन बनाए थे। वही दूसरी पारी में उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की पारी खेली। इस दौरान गिल ने तीन छक्के और 10 चौके जमाए।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News