Homeन्यूज़Yamaha Neo Electric Scooter भारत में होगा लॉन्च, जानिए ख़ासियत Yamaha Neo Electric Scooter भारत में होगा लॉन्च, जानिए ख़ासियत
Yamaha Neo Electric Scooter: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में Electric Vehicles की ग्रोथ और डिमांड बढ़ती जा रही है। Hero, Honda, TVS और Bajaj समेत ज्यादातर टू-वीलर कंपनियां अपनी Electric Bike और e-Scooter लाने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच Yamaha Motor India भी नए Neo Electric Scooter के साथ EV सेगमेंट शामिल होगा। ग्लोबल मार्केट में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने खुलासा किया है कि यामाहा मौजूदा समय में भारत के लिए Electric Scooter प्लेटफॉर्म के लिए टेस्टिंग कर रही है।
Yamaha Neo Electric Scooter की रेंज
ग्लोबल मार्केट में मौजूद Yamaha Neo की पावर 50cc स्कूटर के बराबर है। इसमें एक हब मोटर है जो लगभग 2kW की पावर देता है। इसके अलावा इस ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह Electric Scooter सिंगल चार्ज पर लगभग 68 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। यह LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट की-इंटीग्रेशन, टेलिस्कोपिक फ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन से लैस है। इस यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 27 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है।
Yamaha RX100 Bike लॉन्च होगी भारत में
Yamaha नए डिजाइन और बड़े रिप्लेसमेंट इंजन के साथ पॉपुलर Yamaha RX100 मोटरसाइकल को फिर से पेश करने का प्लान बना रहा है। नई RX100 बाइक पावरफुल इंजन और डिजाइन के साथ आएगी। इस बाइक को 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। नई Yamaha RX100 बाइक को भारत में 2026 के बाद लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…
76