Twitter: ट्विटर के सीईओ ने लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी वादा किया है कि जो लोगों का फैसला होगा, उसे वह मानेंगे। अगर एलन मस्क अपनी बात पर कायम रहते हैं तो उन्हें इस्तीफा ही देना होगा क्योंकि रुझानों में यह बात साफ नजर आ रही है कि लोग ट्विटर के बॉस के तौर पर उनकी मौजूदगी से खुश नहीं हैं।
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022