Homeउत्तर प्रदेशUP News: उत्तर प्रदेश में कोविड (Covid-19) को लेकर अलर्ट जारी

UP News: उत्तर प्रदेश में कोविड (Covid-19) को लेकर अलर्ट जारी

UP News: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने को कहा है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाये। जीन सीक्वेंसिंग कराई जाये. इससे नए वैरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके। सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई जाए। इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लेने और किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार उपलब्ध कराने को कहा है।

जांच व उपचार के इंतजाम करें

ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिया कि कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें। मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी जा सकती है। सतर्कता बरतें। दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News