Homeन्यूज़IND vs SL: टीम इंडिया की जर्सी से हटा MPL का 'लोगो'

IND vs SL: टीम इंडिया की जर्सी से हटा MPL का ‘लोगो’

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीन जनवरी से टी20 सीरीज में उतरना है। टीम की जर्सी पर लिखे टाइटल स्‍पॉन्‍स के नाम में भी नए साल में बदलाव किया गया। अभी तक एमपीएल का ‘लोगो’ भारतीय टीम की जर्सी पर दिखाई देता था। नए साल से एमपीएल के स्‍थान पर अब किलर ब्रांड का लोगो लगा होगा। काफी लम्‍बे वक्‍त से एमपीएल ही भारतीय जर्सी का टाइटल स्‍पॉन्‍सर रहा है।

युजवेंद्र चहल ने सोमवार को टीम इंडिया की नई जर्सी के साथ फोटो सेशन की तस्‍वीरें शेयर की। जिससे नए स्‍पॉन्‍सर के नाम की जानकारी मिली। रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। यही वजह है कि उन्‍हें टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। हार्दिक इस सीरीज में कप्‍तानी करेंगे।

10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में रेगुलर कप्‍तान की वापसी होगी। साल 2023 में भारत का फोकस टी20 से ज्‍यादा वनडे फॉर्मेट में है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्‍योंकि अक्‍टूबर-नवंबर में 50 ओवरों के क्रिकेट का विश्‍व कप इसी साल होना है। यह विश्‍व कप भारत की धरती पर होगा। ऐसे में बीसीसीआई की कोशिश है कि 2011 की तर्ज पर भारत इस बार भी अपने घर पर विश्‍व कप का विजेता बने।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News