Homeन्यूज़IND vs SL: रोहित शर्मा ने ईशान किशन पर दिया बड़ा बयान

IND vs SL: रोहित शर्मा ने ईशान किशन पर दिया बड़ा बयान

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार है, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरे वनडे सीरीज जीतने पर भी होगी, लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होगा, इसका सवाल सभी के जहन में हैं, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

किशन पर रोहित का बड़ा बयान

वनडे सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है, रोहित का कहना है कि ‘यह दुर्भाग्य है कि हम ईशान किशन को भूमिका नहीं दे पाएंगे, फिलहाल हमें शुभमन गिल को मौका देना चाहिए।’ रोहित के इस बयान से स्पष्ट है कि फिलहाल ईशान किशन को ओपनिंग का मौका नहीं मिलने वाला है।’ किशन की जगह गिल को ही मौका मिलेगा।

रोहित के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है, क्योंकि ईशान किशन फिलहाल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, भले ही किशन टी-20 में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पाए हो, लेकिन किशन के पास बल्लेबाजी करने की अच्छी क्षमता है, ऐसे में फैंस उनके समर्थन में हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News