Homeन्यूज़Rohit Sharma ने कहा- जसप्रीत बुमराह का सीरीज से बाहर होना बहुत...

Rohit Sharma ने कहा- जसप्रीत बुमराह का सीरीज से बाहर होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण

Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक बुरी खबर है, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

रोहित शर्मा ने कहा, वह एनसीए (NCA) में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें पिछले कुछ दिनों से नेट पर गेंदबाजी करते हुए जकड़न महसूस हुई और यदि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कह रहे हैं कि वह स्वस्थ नहीं महसूस कर रहे हैं तो आप उन्हें खेलने के लिए नहीं कह सकते। हमें बुमराह की अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है।

कौन लेगा बुमराह की जगह

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं थे, ऐसे में उन्हें आखिरी वक्त पर वनडे सीरीज से बाहर कर दिया। बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत फिटनेस ईश्‍यू के चलते वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा इसको लेकर बीसीसीआई ने कोई ऐलान नहीं किया है, यानि बुमराह का रिप्‍लेसमेंट शायद अभी कोई नहीं होगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News