Bangalore: बेंगलुरु के मगदी रोड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते है कि इस वीडियो में एक स्कूटर सवार 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को एक्सीडेंट के बाद कई किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस घटना का वीडियो कार में बैठे लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्कूटर सवार का नाम साहिल बताया जा रहा है। जिसके बाद में कार सवारों ने स्कूटर सवार को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान बुरी तरह घायल हो गए बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुजुर्ग की गाड़ी में मारी थी स्कूटर सवार ने टक्कर
जानकारी के मुताबिक, साहिल के स्कूटर की टक्कर 71 साल के बुजुर्ग मुटप्पा की बोलेरो गाड़ी से हो गई थी। मुटप्पा ने साहिल को पकड़ने की कोशिश की तो वह स्कूटर लेकर भागने लगा। इस पर बुजुर्ग मुटप्पा ने स्कूटर को पीछे से पकड़ लिया। बेंगलूरू पुलिस (Bengaluru Police) के डीसीपी लक्ष्मणन निरबार्गी के मुताबिक, 25 साल के साहिल ने इस पर स्कूटर रोकने के बजाय और ज्यादा तेजी से दौड़ा दिया। इस पर मुटप्पा उसके पीछे ही घिसटते हुए चले गए।
देखें वीडियो
#WATCH बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो सामने आया है।
पीड़ित का इलाज चल रहा है। स्कूटर के चालक को पुलिस ने गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन से पकड़ा है: डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु
(पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की) pic.twitter.com/Z7Um0HnS9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023