Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और केवल 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज के पास भारत की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। एक के बाद एक विकेट की झड़ी लग गई और ये टीम पहला सेशन भी पूरा नहीं खेल सकी। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
जडेजा का कहर
रवींद्र जडेजा ने 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाये तो वहीं अश्विन ने अपने 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन दिन के पहले ही ओवर में मार्नुस लाबुशेन (35) के साथ दूसरी विकेट के लिए 42 रन की उनकी साझेदारी टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गये। ऑस्ट्रेलया ने अपने आखिर सात विकेट 18 रन के अंदर गंवा दिये। Heeramandi Teaser: संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक रिलीज
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही थी खराब
वही तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 61/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर थे। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया। हेड अच्छी लय में थे और उनके विकेट ने भारक का आत्मविश्वास बढ़ा दिया। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। अश्विन स्मिथ को आउट करके टीम को तीसरी सफलता दिलाई।