UP vs GUJ: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में यूपी ने गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी ने सात विकेट खोकर 175 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है।
गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 169 रन बनाए थे। हरलीन देओल ने 46 और गार्डनर ने 25 रन की पारी खेली। दीप्ति और सोफी ने दो-दो विकेट लिए। यूपी ने गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है।
इसके जवाब में यूपी ने एक गेंद रहते सात विकेट पर 175 रन बनाकर मैच तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 26 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली और मैच को गुजरात के जबड़े से छीन लाईं। इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है।