Homeउत्तर प्रदेशयोगी सरकार का ऐलान: यूपी के 68 लाख छात्रों को मिलेगा टैबलेट...

योगी सरकार का ऐलान: यूपी के 68 लाख छात्रों को मिलेगा टैबलेट और स्‍मार्टफोन

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के कुछ ही महीनों का समय बचा है। यूपी के सभी राजनीतिक दल इस बार युवा मतदाताओं पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के 68 छात्र-छात्राओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देने की तैयारी कर ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया है, कि नंवबर में टैबलेट या स्मार्टफोन दे दिए जाएंगे। सीएम योगी के ऐलान के बाद औद्योगिक विकास विभाग की ओर से टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार योगी सरकार की कोशिश है कि आचार संहिता लागू होने के पहले ही स्मार्ट फोन या टैबलेट छात्र-छात्राओं के हाथ में पहुंच जाएं। पात्र छात्र-छात्राओं का डाटा पोर्टल पर फीड करने के बाद टैबलेट या स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। सरकार ने पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी तय कर दी है। छात्र-छात्राएं जहां अध्ययनरत हैं उसी यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा। डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। जेम पोर्टल के जरिए स्मार्ट फोन और टैबलेट की खरीद की जाएगी।

यूपी के 68 लाख छात्रों को मिलेगा टैबलेट और स्‍मार्टफोन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक करोड़ छात्र-छत्राओं को स्मार्टफोन या टैबलेट देने का ऐलान किए थे। इसके लिए तीन हजार करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं। औद्योगिक विकास विभाग की ओर से टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके बाद टैबलेट और स्मार्टफोन की खरीद के लिए अगले माह (नवंबर) के अंत तक चयनित कंपनियों को परचेज आर्डर दिया जाएगा।

जेम पोर्टल पर टेंडर जारी होने के 21 दिन बाद खुलेगा। जेम पोर्टल पर यह अब तक का सबसे बड़ा टेंडर होगा। चयनित कंपनियों को पहले लॉट में कम से कम से कम पांच लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी होगी। जबकि टैबलेट के लिए चयनित कंपनियों को पहले लॉट ढाई लाख टैबलेट की आपूर्ति करनी होगी।

यह भी पढ़ें…

 

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News