Homeउत्तर प्रदेशUP Nikay Chunav: BJP ने यूपी के निकाय चुनाव में 395 मुस्लिम...

UP Nikay Chunav: BJP ने यूपी के निकाय चुनाव में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय की चुनावी पिच पर भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा ने निकाय चुनाव में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। मालूम हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पसमांदा मुसलमानों को साथ जोड़ने की सीख भाजपा को दी थी।

आपको बता दें कि यूपी में 4 और 11 मई को दो चरणों मतदान होना है। ऐसा पहली बार है, जब भाजपा ने इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। मुस्लिम उम्मीदवार यूपी में नए ‘एमवाई फैक्टर’ की चर्चा कर रहे हैं, वहीं विपक्ष भी भाजपा के इस दांव से हैरान है।

मुश्किल वक्त में मुफ्त राशन दिया

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के एक वर्ग का कहना है कि इन दोनों नेताओं ने मुश्किल वक्त में मुफ्त राशन दिया था। इसके अलावा सरकारी योजनाएं भी उन तक पहुंच रही हैं। वही बिजनौर के नगीना से भाजपा उम्मीदवार नुसरत जहां ने कहा कि हम लोगों को बता रहे हैं कि कैसे हमें आज तक सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा। लेकिन, आज हमें इंसान समझा जा रहा है।

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हमने बड़ी संख्या में कैंडिडेट उतारकर विपक्ष के उन आरोपों को जवाब दे दिया है, जो कहता है कि भाजपा मुस्लिमों को टिकट नहीं देती है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News