Homeन्यूज़भारत सरकार ने 14 मैसेंजर एप्स पर लगाए बैन, आतंकी भेजते थे...

भारत सरकार ने 14 मैसेंजर एप्स पर लगाए बैन, आतंकी भेजते थे सीक्रेट मैसेज

भारत सरकार (Central government) ने 14 मैसेंजर एप (mobile messenger) को किया ब्लॉक कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन मोबाइल मैसेंजर एप्प के जरिये जम्मू कश्मीर में आतंकी सीक्रेट मैसेज भेजते थे।

जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित मैसेंजर एप्लिकेशन में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों को मैसेज भेजने के लिए इन मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल कर रहे थे। देश की कई जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है, उसके बाद सरकार ने इन एप्स पर बैन लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन एप्स का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ मैसेज भेजने और चैटिंग करने के लिए कर रहे थे।

250 से ज्यादा चीनी ऐप पर लगा प्रतिबंध

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सरकार ने इस तरह की कार्रवाई की है. इससे पहले, सरकार ने कई चीनी ऐप्‍प पर सुरक्षा कारणों से बैन लगाया। अब तक सरकार की ओर से 250 से ज्‍यादा चाइनीज ऐप बैन किए जा चुके हैं। इन प्रतिबंधित ऐप की लस्‍ट में TikTok, PUBG Mobile और UC Browsers शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News