Rachna Tiwari Dance Video: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक महिला डांसर नजर आने लगी हैं, जिनके लाखों फैंस हैं। इनके मंच पर आते ही लाखों लोगों की भीड़ जुटन लगती है और लोग इनका डांस देखने के लिए पागल हो जाते हैं, जिनकी अदाएं देख फैंस मदहोश हो जाते हैं।
इस वीडियो में हरियाणवी डांसर रचना तिवारी को देखने के लिए लोग पागल हो रहे हैं। इनके बोल्ड अंदाज और लुक्स का हर कोई दीवाना है. इनके लटके-झटके देख लोगों की दिलों की धड़कने बढ़ जाती है।
बता दें कि रचना तिवारी भी सपना की तरह एक डांसर और सिंगर है। उनके डांस के साथ-साथ लोग उनकी आवाज के भी दीवाने हैं। वायरल हो रहे वीडियो में रचना चोली में पानी डालकर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इन्हें देख युवा से लेकर बूढ़े लोग तक अपने होश गंवा रहे हैं।
[the_ad id=”2734″]