Chinese Fishing Boat Sinks: चीन में मछली पकड़ने वालो की एक नाव हिंद महासागर में डूब गई। जिसमे बताया जा रहा है कि नाव पर सवार क्रू मेंबर्स समेत समेत कई लोग लापता हैं। ब्रॉडकास्टर चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। क्रू मेंबर में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपींस के पांच लोग शामिल थे।
द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली किआंग ने विदेशों में चीनी राजनयिकों के साथ-साथ कृषि और परिवहन मंत्रालयों को लापता लोगों की तलाश में सहायता करने का आदेश दिया है।