GT vs CSK: आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 15 रनों से हराया और फाइनल में धमाकेदारा एंट्री मारी है।
वही आपको बता दे कि चेन्नई ऐसी पहली टीम है, जो इस लीग के इतिहास में 10 बार फाइनल में पहुंची है। चेपॉक में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी।
𝗔𝗻𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 🙌@ChennaiIPL enter the #TATAIPL Final for a record 10th time! 🥳#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK pic.twitter.com/f5nfAfMc7X
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023