itel S23: आईटेल कम्पनी जल्द भारत में सबसे सस्ता 16GB रैम वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन itel S23 लॉन्च करने की तयारी में जुटा है। वही लीक रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया जा रहा है इस फोन को 10 जून तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 8 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
itel S23 के फीचर्स
वहीं अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसके साथ 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। हालांकि, अब तक फोन के प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया जा सकता है।
itel S23 के फोन को 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं फोन में 8 जीबी की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा। यानी फोन की रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा। वहीं फोन के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। लीक्स रिपोर्ट के अनुसार, फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। itel S23 को व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है।
itel S23 कैमरा और बैटरी
itel S23 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता है। फोन में सुपर नाइम मोड दिया जा सकता है। itel S23 में 5,000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
itel S23 की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईटेल के इस फोन की कीमत करीब 8 हजार से 10 हजार रूपए तक हो सकती है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब 16GB रैम वाला स्मार्टफोन 10,000 रूपए से कम कीमत में आ रहा है। ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर ये फोन बिक्री के लिए बहुत जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।