लखनऊ : यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने राज्य के गरीबों के लिए एक बड़ा और सराहनीय फैसला लिया है। सरकार पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को अगले साल मार्च तक फ्री में राशन उबलब्ध कराने वाली है। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार गेहूं और चावल के अलावा, एक किलो चना, एक लीटर तेल व और किलो भर आयोडाइज्ड नमक भी बांटेगी। सीएम योगी की कैबिनेट ने बीते दिन ही इस निर्णय प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। यह राशन गरीबों को दिसंबर के महीने से ही मिलना शुरू हो जाएगा।
15 करोड़ लोगों को होगा फायदा
सीएम योगी ने दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में यह एलान किया था कि सरकार मार्च तक अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देगी। उन्होंने अयोध्या में सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में कहा था कि कोरोनावायरस संकट को ध्यान में रखकर पीएम अन्न योजना के तहत गरीबों के लिए नवंबर तक मुफ्त राशन वितरण प्रस्तावित था, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार यह योजना अगले साल तक बढ़ा रही है। धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं और दाल, तेल और नमक मिलेगा।
कार्ड धारकों को मिलता है इतना राशन
जानकारी के लिए बता दें कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलता है, जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल होता है। इसी तरह अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन दिया जाता है। इसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल होता है। बता दें, सीएम योगी सरकार के इस फैसले से 1200.42 करोड़ रुपए हर महीने के हिसाब से कुल 4801.68 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यह भी पढ़ें…