एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर। अब कंगना के हालिया बयान पर जबरदस्त बवाल हो रहा है।
Kangana ने 1947 की आजादी को बताया ‘भीख’
कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल समिट में कहा कि देश को असली आजादी 2014 के बाद मिली है। 1947 में जो मिली, वो आजादी नहीं भीख थी। कंगना रनौत के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया बखेड़ा खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि कंगना रनौत से पद्म श्री वापस ले लेना चाहिए। कंगना रनौत के इस बयान पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों तक बवाल हो रहा है।
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021
सोशल मीडिया रनौत की जमकर क्लास पर लोग कंगना लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना रनौत ने आजादी के लिए अपनी जान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान किया है। वहीं कई दिग्गज नेताओं ने भी कंगना रनौत को अच्छे से सुनाया है। लोगों का कहना है कि कंगना रनौत ने पागलों जैसी बातें की हैं और देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों की शहादत का अपमान किया है। यहां तक कि बीजेपी नेता वरुण गांधी ने तो कंगना रनौत को पागल बता दिया है।
आपको बता दें कि एक न्यूज चैनल के समिट में कंगना ने कई बयान दिए हैं जिनकी खासी चर्चा है। आजादी वाले बयान के अलाला उनका एक और बयान वायरल हो रहा है जिसमें कंगना रनौत ने कहा है कि वे जल्द ही मां बनना चाहती हैं और उनकी जिंदगी में एक खास शख्स है जिसके बारे में जल्द ही सब जान जाएंगे।
यह भी पढ़ें…