IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 141 रनों से दी शिकस्त, सीरीज में 1-0 की बढ़त

0
115

IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला गया। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं।

मैच का पूरा हाल

टीम इंडिया की तरफ से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 171 रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 64.3 ओवर में 150 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन के स्कोर पर घोषित की। इस तरह टीम इंडिया को 271 रन की बढ़त मिली।

वहीं, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 50.3 ओवर में महज 130 रन पर आल आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन ने पहली पारी में सबसे ज्यादा पांच और दूसरी पारी में भी सात विकेट विकेट चटकाए। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here