Homeन्यूज़Hot Web Series: इन वेब सीरीज के हॉट सीन देखकर मचल उठेगा...

Hot Web Series: इन वेब सीरीज के हॉट सीन देखकर मचल उठेगा आपका मन

Hot Web Series: वेब सीरीज इसके हॉट सीन देखकर आप का मन मचल जायेगा। वही इन दिनों ऐसे कई ऐप हैं जो लोकप्रिय ओटीटी ऐप बन चूके है, इन एप्प पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन और हॉट वेब सीरीज देखने को मिलती है। आज हम आपके लिए बोल्डनेस से भरपूर एक बेहतरीन वेब सीरीज लेकर आये है। जिसे देखने के लिए आप पागल हो जायेंगे।

Lust Stories 2

Hot Web Series

‘लस्ट स्टोरीज 2’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। सीरीज से लस्ट और इंटीमेसी से भरी 4 कहानियां हैं जिनमें तमन्ना भाटिया, काजोल, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता जैसी एक्ट्रेसेस अहम किरदार में हैं।

Rishwat

Hot Web Series

अगर बात उल्लू की रिश्वत वेब सीरीज की करें तो इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसी विधवा महिला के ऊपर आधारित है जिसका नाम पद्मा है। अपनी विधवा पेंशन को लेने के लिए यह लड़की दफ्तरों के चक्कर काटती है।लेकिन दफ्तरों के ऑफिसर टेंशन देने के लिए रिश्वत मांगते हैं। पेसन के लिए ये लड़की कर लेती है ऐसा काम। इस वेब सीरीज के हॉट सीन देख दंग रह जाएंगे।

Bekaaboo

Hot Web Series

Alt Balaji पर प्रकाशित यह वेब सीरीज इरोटिक होने के साथ-साथ थ्रिलर भी है। इसके अभी तक 2 सीजन आ चुके हैं। इस वेब सीरीज में आप ऐसे सीन देखेंगे जो आपने शायद ही पहले कभी देखें हो। प्रिया बैनर्जी और राजेश सिद्धार्थ की हॉट केमिस्ट्री देख आपको बेहद मजा आएगा।

Ragini MMS: Returns

Hot Web Series

रागिनी एमएमएस का सबसे हॉट पार्ट है। यह कहानी दो लड़कियों के जीवन पर आधारित है। जिनके साथ कॉलेज में असामान्य हरकतें होते हैं, इस Hot Hindi Web Series में आपको भरपूर रोमांस और हॉटनेस देखने को मिलेगा। इस हॉरर रोमांटिक वेब सीरीज को रात में अकेले बैठकर देखने में अलग ही आनंद आता है।

Gandi Baat

Hot Web Series

Alt Balaji पर आधारित यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हॉट वेब सीरीज है। इसके अभी तक 5 सीजन आ चुके हैं। जिनमें इंसानों के यौन इच्छाओं को दर्शाया गया है। अल्ट बालाजी की यह Adult Web Series में हद से ज्यादा हॉट और बोल्ड सीन हैं, जिन्हें आप अकेले में ही देख सकते। इस सीरीज में एक छोटी प्रेम कहानी को दिखाया गया है। लेकिन इसके इंटीमेट सीन्स ने सभी दर्शकों को बांध रखा है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News