HomeUttar PradeshUP News: चूहे को कुचलकर मरने वाला शख्स गिरफ्तार

UP News: चूहे को कुचलकर मरने वाला शख्स गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बाइक सवार युवक ने चूहे को कुचलकर मार डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मूलरूप से रामपुर निवासी को जैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया गया। जिसमें बाइक सवार बार बार पहिया आगे-पीछे कर चूहे को कुचलता दिख रहा है। नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। पुलिस की जांच में पता चला कि वीडियो सेक्टर-66 स्थित मामूरा के खान बिरयानी वाले के पास का है। सोमवार को पुलिस ने खान बिरयानी संचालक के भाई जैनुदीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई की है।

अहम बात यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। कोतवाली फेज थ्री के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें…

- Advertisment -

ताजा खबर