Fighter Plane: यूपी के संतकबीर नगर में सोमवार को एक खेत में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान से दो फ्यूल टैंक गिर गया। लड़ाकू विमान से फ्यूल टैंक गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे भीड़ को नियंत्रित किया विमान द्वारा गिरे यंत्र को सुरक्षित करते हुए एयरफोर्स के अफसरों को जानकारी दी।
संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत झिनखाल बंजरिया में लगभग दोपहर के वक्त धान के खेत में एयर फोर्स के विमान से दो फ्यूल टैंक नीचे गिर गया। गिरने की सूचना पर स्थानीय लोग खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की तत्परता को देखते हुए मौके पर आला अफसर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों को नियंत्रित किया। विमान से गिरे यंत्र को वेरीकेट कर सुरक्षित कर दिया और मामले की सूचना एयरफोर्स के अफसरों को दी गई। घंटों बाद एयरफोर्स के अफसर पहुंचे और विमान से गिरे यंत्र को उठाकर ले गए।
UP : संतकबीर नगर में लडाकू विमान का फ्यूल टैंक नीचे गिरा, गांव में मची अफरा-तफरी
◆ घटना में कोई नुक़सान नहीं हुआ है
Fighter Jet Fuel Tank | #FuelTank pic.twitter.com/zr5wH36xZ7
— News24 (@news24tvchannel) July 25, 2023