HomeभारतISRO ने श्रीहरिकोटा से 7 सैटेलाइट्स के साथ PSLV-C56 को किया लॉन्च

ISRO ने श्रीहरिकोटा से 7 सैटेलाइट्स के साथ PSLV-C56 को किया लॉन्च

ISRO PSLV Launch: इसरो ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C56 की सफल लॉन्चिंग की। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सात सैटेलाइट्स को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से लॉन्च किया।

वही इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि बधाई हो, प्राइमरी सैटेलाइट DS-SAR और 6 को-पैसेंजर सैटेलाइट्स सहित 7 उपग्रहों को ले जाने वाले पीएसएलवी-सी56 को सफलतापूर्वक सही कक्षा में स्थापित किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्चिंग आज सुबह 6.30 बजे किया गया।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News