Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जब से एल्विश यादव की शो में एंट्री हुई है तब से ही बिग बॉस ओटीटी 2 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। एल्विश यादव ने इस शो में चार चांद लगा दिए हैं। उनके गेम प्ले की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
हालिया एपिसोड में सलमान खान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई है। इस दौरान बॉलीवुड के भाईजान ने एल्विश यादव को भी ट्रोल किया। लेकिन अब ट्विटर पर लोग सलमान खान को खरीखोटी सुना रह हैं।
सलमान खान पर भड़के फैंस
29 जुलाई यानी शनिवार को हुए वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने एल्विश यादव को एक वीडियो दिखाया था। इस क्लिप में एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मलहान के साथ बेबिका धुर्व्रे के बात कर रहे थे। इस दौरान एल्विश यादव ने बेबिका के बारे में कुछ गलत कहा था। इसी पर सलमान खान गुस्से हो गए बाद में सलमान ने एल्विश यादव को अच्छे से समझाया।
Now again they all will target #ElvishYadav as He is clearly winning the Show One sidedly.
Stay Strong Elvish your army is with you .Systummmmm PHAD DENGE 🔥🔥
UNBREAKABLE ELVISH YADAV #ElvishYadav | #ElvishYadav𓃵| #ElvishArmypic.twitter.com/mDPy6GtFqp
— 𝐃𝐑𝐒 – 𝐓𝐄𝐀𝐌 𝐄𝐋𝐕𝐈𝐒𝐇 👑 (@drs4any1) July 30, 2023