HomeAstroRaksha Bandhan 2023: सबसे पहले इन देवताओं को बांधें राखी, आपकी हर... Raksha Bandhan 2023: सबसे पहले इन देवताओं को बांधें राखी, आपकी हर मनोकामना होगी पूर्ण
Raksha Bandhan 2023: हिंदुस्तान में रक्षा बंधन का त्यौहार बहुत ही पवित्र माना जाता है। यह हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। वहीं इस बार रक्षाबंधन दो दिन का पड़ रहा है। जिसमें दिनांक 30 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण दिनांक 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा।
बता दें, दिनांक 31 अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 03 मिनट तक रहेगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं और कलाई पर पवित्र धागा बांधती हैं। अब ऐसे में अगर बहनें रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांध रही हैं, तो उससे पहले भगवान को जरूर राखी बांधे।
भगवान शिव को बांधें राखी
श्रावण मास भगवान शिव का माना जाता है और इसी माह में रक्षाबंधन का त्यौहार आता है। इसलिए बहनें भगवान शिव को राखी बांधें।
भगवान गणेश को बांधें राखी
गणपति सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं। कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन बहनें पहले भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) को राखी बांधें।
भगवान कृष्ण को बांधें राखी
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि शिशुपाल का वध करते समय भगवान श्रीकृष्ण के हाथ से खून बने लगा, तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर भगवान कृष्ण के हाथ में बांध दिया था। तब इस कार्य के बदले में भगवानब कृष्ण ने द्रौपदी को सभी संकटों से बचाने का वचन दिया था।
हनुमान जी को बांधें राखी
हनुमान जी को रुद्रावतार कहा जाता है। जब देव सोते हैं, तो शिव जी भी कुछ समय बाद सो जाते हैं और तब वह रुद्रावतार रूप से सृष्टि का संचालन करते हैं। इसलिए श्रावण मास में हनुमान (हनुमान मंत्र) जी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इसलिए अगर आप सभी संकटों से बचना चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन हनुमान जी को राखी बांधें।
यह भी पढ़ें…
0