कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघरों में फिल्मों के रिलीज होने पर तलवार लटक गई है। कोरोना केस बढ़ने पर दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। इसके चलते 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट टाल दी गई है। अगर यही स्थिति रही तो कई अन्य फिल्मों की रिलीज हटेगी। अब साल 2021 का आखिरी हफ्ता और यह बेहद खास भी होने वाला है। इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार वेबसीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302
Zee5 पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irfan khan) की आखिरी फिल्म मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302 रिलीज होने वाली है। इसका प्रीमियर 31 दिसंबर को किया जाएगा। यह एक ऐसी कहानी है जो कत्ल के इर्द-गिर्द घूमती एक सस्पेंस-थ्रिलर है। फिल्म में रणवीर शौरी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नवनीत बाज सैनी ने किया है।
द बुक ऑफ बोबा फेट
29 दिसम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर द बुक ऑफ बोबा फेट रिलीज होगी। इस सीरीज में टेमुएरा मोरिसन और मिंग-ना वेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। सात एपिसोड्स की सीरीज हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में स्ट्रीम की जाएगी। यह एक स्टार एडवेंचर सीरीज है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
अ वेरी ब्रिटिश स्कैंडल
सोनी-लिव पर 31 दिसम्बर को ‘अ वेरी ब्रिटिश स्कैंडल’ रिलीज हो रही है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में 1963 का बहुचर्चित मारग्रेट कैम्बेल डायवोर्स केस को कवर किया गया है।
यह भी पढ़ें…